Tuesday, February 8, 2011

कम्प्लेंट बुक की रचना का मक़सद Complaint book

कर्म आदमी की मजबूरी भी है और उसका फ़र्ज़ भी.
इसी फ़र्ज़ की अदायगी में आदमी से कुछ गलती का होना भी नामुमकिन नहीं है .
गलतियों को सुधारना भी आदमी का फ़र्ज़ है. अगर किसी भी भाई बहन को मेरी कोई कमी नज़र आती है या मुझ से उन्हें कोई शिकायत है तो वे मुझ पर  बताएं ताकि मैं अपनी गलती को सुधर लूं. मेरी गलती को मुझे तर्क और प्रमाण सहित स्पष्ट करें , मैं ऐसे लोगों का हार्दिक आभारी रहूँगा. इस कम्प्लेंट बुक की रचना का मक़सद यही है.
धन्यवाद.

1 comment:

  1. मेरी लड़ाई Corruption के खिलाफ है आपके साथ के बिना अधूरी है आप सभी मेरे ब्लॉग को follow करके और follow कराके मेरी मिम्मत बढ़ाये, और मेरा साथ दे ..

    ReplyDelete